Homeमुजफ्फरनगर

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन में विधिपूर्वक किया गया शस्त्रों का पूजन।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर। देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती को सम्पूर्ण देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा इस अवसर पर प्रतिष्ठानों, कार्यालयों व कार्यशालाओं में पूजा-अर्चना की जाती है। इसी क्रम मैं भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मुख्य़ यजमान थे। एसएसपी द्वारा विधि- विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी तथा शस्त्रागार में रखे शस्त्रों का विधि पूर्वक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया। पूजन के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को भगवान विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी गयी तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button