Homeमुजफ्फरनगर

ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया।

मुजफ्फरनगर

क्रान्ति बुलेटिन (संवाददाता)

मुजफ्फरनगर। शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग और अतिक्रमण के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य सड़कों पर बढ़ते जाम और अव्यवस्था को खत्म करना है। पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में अवैध रूप से खड़े वाहनों की जांच की और नियम तोड़ने वालों के चालान काटे। इसके साथ ही, लोगों को सही जगह पर गाड़ी पार्क करने और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई।यातायात पुलिस ने नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर कचहरी परिसर में भी कार्रवाई की, जहां गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान किया गया। बार एसोसिएशन के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि वाहन चालक पार्किंग की निर्धारित जगह का ही इस्तेमाल करें।

इसके अलावा, यातायात पुलिस ने मदन स्वीट्स चौराहे से लेकर रोडवेज बस अड्डे, एसडी तिराहा, और झांसी रानी चौक तक के बाजारों में भी अभियान चलाया। थाना सिविल लाइन के सहयोग से इन मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा भविष्य में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ अवैध पार्किंग ही नहीं, बल्कि हाईवे पर तय गति सीमा से तेज चलने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की है। स्पीड राडार के जरिए 36 वाहनों का चालान किया गया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे ओवर-स्पीडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए निर्धारित गति में ही वाहन चलाएं। इस अभियान में कुल 210 वाहनों का चालान किया गया है। मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button