Homeहल्द्वानी

कानून गो के घर से फाइलों का जखीरा बरामद,कुमाऊँ कॉमिशनर दीपक राबत का कड़ा रुख। 

,हल्द्वानी

रिपोर्टर मजहिर खान

कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण ने हल्द्वानी तहसील की कार्यप्रणाली कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के बाद हकीकत उजागर हुई शिकायतों की पुष्टि करने पहुंचे कमिश्नर ने तहसीलदार संग उत्तर उजाला स्थित कानूनगो अशरफ अली के घर का निरीक्षण किया, जहां फाइलों और रजिस्टरों का बड़ा जखीरा मिला। जांच में सामने आया कि कानूनगो दफ्तर की जगह घर पर ही फाइलें रखते थे और मौके पर जाने के बजाय घर बैठकर रिपोर्ट लगाते थे। फाइलों को जानबूझकर लंबित कर देरी करने के आरोप भी उन पर लगे हैं। कमिश्नर के छापे जैसी कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह भी सामने आया कि कानूनगो अशरफ अली पूर्व में भी विवादों में घिर चुके हैं। इस घटना ने तहसील प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कमिश्नर ने जिलाधिकारी को इस मामले की प्रशासनिक जांच कर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बाइट : दीपक रावत ( कुमाऊँ कमिश्नर)

Related Articles

Back to top button