हरिद्वार 30 सितंबर 2025
जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत दिनांक 17 सितंबर से स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य जनपद वासियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद वासियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक १७ सितंबर २०२५ से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजित किए गए स्वस्थ्य शिविरो में अब तक कुल 177936 लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 1,09843 महिलाओ एवं 68102 पुरूषों का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण एवं उपचार किया गया है।
उन्होंने अवगत कराया कि आज जनपद में १३८ स्वास्थ्य शिविरो का निःशुल्क आयोजन किया गया जिसमें 36353 लोगों का स्वस्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 21181 महिलाओ एवं 15172 पुरूषों का निःशुल्क चिकित्सा उपचार एवं परीक्षण किया गया ।




