हरिद्वार
दिनांक 29.09.25 को वादिया निवासी निकट रोड धर्मशाला त्यागी भूसेवाला के पास कोतवाली नगर हरिद्वार ने थाना आकर एक प्रार्थना पत्र बाबत वादिया की पुत्री का घर से रोजाना की तरह शुलभ शौचालय ऋषिकुल गयी थी जो वापस नही आयी उक्त प्रा0पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0- 652/2025 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की संवेदन शीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के कुशल नेत्तृव में पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल से लेकर आस-पास व सम्भावित स्थानो पर लगे लगभग 350-400 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया व मुखबिर तन्त्र को अलर्ट किया गया।
अच्छी किस्म कि सुरागरसी पतारसी के चलते गुमशुदा उसी रात रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन से जाता हुआ दिखाई दिया जिस पर संबंधित जीआरपी, (RPF) से संपर्क करते हुए गुमशुदा के फोटो प्रसारित करते हुए तलाश की गई।
आज दिनांक 04-10-25 को अपहर्ता को नारसन गुरुकुल से सकुशल बरामद किया गया एंव अपहरणकर्ता आरोपी सहमत उर्फ अंकित पुत्र महबूब निवासी छोटी नारसन गुरुकुल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार को मौके से ही पकडा गया।
गुमशुदा /बरामद शुदा बालिका को बाद आवश्यक कार्यवाही के सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया ।
*नाम पता आरोपी*
1-सहमत उर्फ अंकित पुत्र महबूब निवासी छोटी नारसन गुरुकुल थाना मंगलौर जिला हरिद्वार।




