
लक्सर हरिद्वार
क्रांति बुलेटिन आरती सैनी
लक्सर तहसील परिसर में रिलैक्सो की ओर से आज बालिका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान को बुलाया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की कई स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया छात्र-छात्राओं द्वारा आज सुबह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाली गई कार्यक्रम में आज अलशिफा मलिक नाम की एक लड़की को एक दिन का तहसीलदार नियुक्त किया गया।

हमने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान से बाताया क़ी कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया है जिसमें लड़की को एक दिन की तहसीलदार नियुक्त किया गया है ऐसे कार्य कर्मों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है उनमें समाज के प्रति कुछ करने की इच्छा बढ़ती है शिक्षा के प्रति भी उनका लगाओ बढ़ता है ऐसी कार्यकर्मों से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है हमारे द्वारा एक दिन की नियुक्त तहसीलदार अलशिफा मलिक से भी बात की गई उसने बताया कि इन कार्यक्रमों से हमारे अंदर आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है हम बालिकाएं किसी से कम नहीं है हम भी पढ़कर कुछ बन सकती हैं प्रोत्साहन कर सकती हैं जिन बच्चों को शिक्षा नहीं मिलती उनके लिए हम भी सबकुछ कर सकती हैं।





