क्राइमहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाई बाड़ी करते 01सटोरीये को धर दबोचा।

अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्ची पैन डायरी व नगद 1440/₹ बरामद।

ज्वालापुर हरिद्वार 14/10/2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग अलग टीमें बनाकर अवैध शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बाड़ी करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।

दिनाक-13.10.2025 को सट्टे की खाई बाडी करते अभियुक्त नकुल पुत्र कलुआ निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को मोहल्ला कड़च्छ से सट्टे की खाई बाडी करते सट्टा,पर्ची,पैन गत्ता व 1440/- रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 605/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभीयोग पंजीकृत किया गया।

*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*

नकुल पुत्र कलुआ निवासी मोहल्ला कड़च्छ कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण*

सट्टा,पैन,डायरी व नगद 1440/₹

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button