क्राइमहरिद्वार

एक युवक की गन्ने के खेत में शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी ।

रूड़की   आरती सैनी

निकटवर्ती रामपुर रूडकी में कल रात एक युवक की गन्ने के खेत में हत्या किए जाने के बाद मिले शव से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर में आशु पुत्र इसरार की अज्ञात द्वारा की गई हत्या के मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस तथा वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी प्राप्त की।गन्ने के खेत में पड़े शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक आशु (18) मूल रूप से रामपुर का निवासी था और ऋषिकेश में रहकर फर्नीचर का कार्य करता था।रविवार को वह अपने काम से घर लौटा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रात्रि समय में घर से कहीं निकल गया,देर रात घर वापस नहीं आने उसका परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने फोन पर संपर्क करना चाहा तो उससे संपर्क नहीं हो पाया।संदिग्ध परिस्थितियों में उसके लापता होने की खबर क्षेत्र में फैल गई और अगले दिन उसका गर्दन कटा शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ।एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि आशु की गला रेतकर हत्या की गई है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि मामले का बहुत जल्द खुलासा कर हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया,जहां आज दोपहर उसे रामपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button