Homeहरिद्वार

उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम पर हरकी पौड़ी में 25 दीप दान एवं 25 शंखनाद के साथ कार्यक्रम का किया शुभारंभ।

जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा ने मां गंगा की आरती में शामिल होकर प्रदेश एवं जनपद की प्रगति एवं खुशहाली के लिए मां गंगा से की प्रार्थना।

हरिद्वार 03 नवंबर 2025

उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश भर में रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की श्रृंखला में जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा आज ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी में सायं गंगा आरती में 25 दीप दान एवं 25 शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।जिला प्रशासन की ओर से मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा मां गंगा की आरती में शामिल हुए तथा प्रदेश एवं जनपद की खुशहाली एवं प्रगति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।

इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,पुरोहितगण एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालु शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button