
लिबरेड़ी (मंगलौर)
आरती सैनी
विधानसभा मंगलौर के लिबरेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल में गन्ना पिराई सीजन का शुभारंभ बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मिल परिसर में विधिवत पूजा, हवन और नारियल फोड़कर रिबन काटने की रस्म संपन्न हुई।
उद्घाटन कार्यक्रम में श्यामवीर सैनी, सुशील राठी, चरण सिंह नेगी सहित कई अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गन्ना किसानों का सम्मान भी किया गया। सुशील राठी ने मिल के गन्ना तोलकाटा परिसर में किसानों के बैलों की पूजा-अर्चना कर तिलक लगाकर उन्हें उपहार प्रदान किए।

इस मौके पर किसानों को बड़ी राहत देते हुए अधिकारियों ने घोषणा की कि इस वर्ष गन्ने का भाव 400 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक रहेगा।
किसानों ने इस घोषणा पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मिल प्रशासन का यह कदम गन्ना उत्पादकों के लिए प्रोत्साहन का कार्य करेगा।




