लालकुआं

ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत।

लालकुआ

रिपोर्टर मजहिर खान

यहां वन विकास निगम के डिपो संख्या 5 के सामने ओवरलोड डंपर की चपेट में आने से नगर के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से जहां क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है, वहीं इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर एक निवासी 35 वर्षीय युवक इस्राईल हल्दूचौड़ की ओर से बाइक द्वारा एक अन्य साथी के साथ लालकुआं की ओर को आ रहा था, तभी उनकी बाइक साइड लेने के चक्कर में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया, उक्त घटना की जानकारी मिलते ही नगर क्षेत्र से भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे, और हंगामा शुरू कर दिया, इस दौरान मौके पर पहुंचे कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा एवं अन्य पुलिस बल ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शव को वहां से उठाया साथ ही परिवार जनों को शांत किया, उक्त सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए युवक के छोटे भाई की तीन माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, उक्त ओवरलोड ट्रक में आरबीएम भरा हुआ है।

Related Articles

Back to top button