क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने 15 किलो गो0 मांस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

आदेश के अनुपालन मे कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा दौराने चेकिंग एक सन्दिग्ध को किलो गो0 मांस के साथ गिरफ्तार किया गया।

मंगलौर हरिद्वार

जिसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे अन्य सह अभियुक्तो के नाम भी बताये गये है। जिनकी तलाश जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त

1- शहीद पुत्र मौसम निवासी बुक्कनपुर कोत0 मंगलौर हरिद्वार

बरामदगी

1- 15 किलो ग्राम गो मांस

 

 

 

Related Articles

Back to top button