
ज्वालापुर हरिद्वार
ज्वालापुर क्षेत्र में एक नाबालिक मुख बदीर बालिका घुम रही थी जिसे जनता के लोगो के द्वारा कोतवाली ज्वालापुर लाया गया। नाबालिक बालिका मुख बदीर (बोलने में असमर्थ) थी जिस कारण परिजनो से सम्पर्क किये जाने पर काफी परेशानी हो रही थी । किन्तु कोतवाली ज्वालापुर कार्यालय में तैनात म0हे0का0 कमला चौहान की सूजबूझ से बालिका के परिजनों से सम्पर्क किया गया तो बालिका के पिता योगेन्द्र व माता सुमित्रा देवी निवासी हरिपुर कला थाना रायावाला देहरादून कोतवाली ज्वालापुर पर उपस्थित आये। जिनके द्वारा बताया गया यह हमारी लडकी है जो बोलने में असमर्थ है तथा दिमागी रुप से कमजोर है । जिसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका के परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया।




