क्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने फायरिंग के मामले में 24 घण्टे के अन्दर 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मामूली से विवाद के चलते युवक को मारी थी गोली, मेनुअली व इलेक्ट्रानिक माध्यम से हरिद्वार पुलिस पहुंची अपराधियों तक।

कनखल हरिद्वार

दिनांक 12.11.2025 को फुटबॉल ग्राउण्ड के पास हुयी फायरिंग मे वादी आकाश पुत्र सतपाल निवासी विजय बिहार जमालपुर द्वारा तहरीर दी कि आरोपियों द्वारा वादी के भाई सचिन के साथ झगडा कर सचिन को जान से मारने की नियत से सचिन के ऊपर फायर झोंकना जिससे सचिन के पैर मे गोली लगना व गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध मे दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 332/25 धारा 109 BNS पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थानाध्यक्ष कनखल के नेतृत्व में थानास्तर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।

उक्त पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक माध्यमों का अवलोकन करते हुये मेनुअल पुलिसिंग सक्रिय किया गया व दिनांक 13.11.25 को आरोपी भरत पुत्र अर्जुन सिहं नि0 399/26 चांदपुर रोड राजनगर थानी सिटी कोतवाली व जनपद बुलन्द शहर उ0प्र0 हाल नि0 रतन वाटिका निकज पूजा नमकीन फैक्ट्री जगजीतपुर थाना कनखल व रितिक पुत्र विनोद निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल नि0 सैक्टर 4 BHELथाना रानीपुर जनपद हरिद्वार को पकडा गया। प्रकाश में आये अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार पुलिस टीमों द्वारा दबिशे दी जा रही है ।

नाम पता आरोपी

1-भरत पुत्र अर्जुन सिहं नि0 399/26 चांदपुर रोड राजनगर थानी सिटी कोतवाली व जनपद बुलन्द शहर उ0प्र0 हाल नि0 रतन वाटिका निकज पूजा नमकीन फैक्ट्री जगजीतपुर थाना कनखल।

2-रितिक पुत्र विनोद निवासी ग्राम खंजरपुर थाना मोदीनगर जिला गाजियाबाद हाल नि0 सैक्टर 4 BHEL थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button