Homeहरिद्वार

नदी में अवैध खनन कर रहे 11 बुग्गियो को किया जब्त,।

हरिद्वार पुलिस की जारी रही अवैध खनन के विरूद्ध रानीपुर कार्यवाही, बुग्गियों को जब्त कर बुग्गी मालिकों को दी गई सख्त चेतावनी।

रानीपुर हरिद्वार  19.11.2025

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है । आज दिनांक 19.11.2025 की प्रातः व0उ0नि0 नितिन चौहान कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध खनन की छापेमारी करते हुये दौराने चैकिंग *टिहरी विस्थापित नदी रपटे से* अवैध खनन (रेत, बजरी) निकालते हुये *कुल 11 भैंस/घोडा बुग्गियो* को जब्त किया गया, एवं बुग्गियो के स्वामियो का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही करते हुये कुल 2750/- रू0 की धनराशि वसूल की गयी, जिनके विरूद्ध अवैध खनन के सम्बन्ध में अलग से उपजिलाधिकारी को अलग से रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है l

कार्यवाही

1- कुल 11 भैंस/घोडा बुग्गी

2- कुल 11 चालान पुलिस एक्ट 2750/- रू0

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button