Homeहरिद्वार

वार्ड नंबर 13 में पानी भराव से हो सकते हैं लोग बीमारी का शिकार,,।

हरिद्वार , ( रणविजज कुमार )

, खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की चुनावी प्रचार के दौरान नेता बड़े-बड़े विकास के वादे तो कर देते हैं, लेकिन वास्तविकता में वार्ड नंबर 13 की स्थिति आज भी बेहद चिंताजनक बनी हुई है। वार्ड 13 की गलियों में जगह-जगह टूटी सड़कें, नालियों का अभाव और बारिश या पाइपलाइन लीकेज से लगातार हो रहा जलभराव स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का बड़ा कारण है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन रास्तों पर भरे गंदे पानी के कारण डेंगू, मलेरिया, फंगल इंफेक्शन जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रोजाना इन परेशानी भरी स्थितियों का सामना करने को मजबूर हैं।

निवासियों का आरोप है कि शिवालिक नगर पालिका प्रशासन की नज़र कभी भी वार्ड 13 पर नहीं जाती।

लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नालियों की सफाई, सड़क मरम्मत और जल निकासी की स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि वार्ड 13 की जनता को राहत मिल सके।

Related Articles

Back to top button