Homeहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस ने चंद घण्टे में पिछड़ी हुई बच्ची को उनके परिजनों से मिलवाया।

ज्वालापुर हरिद्वार  24/11/2025

दिनांक 23.11.25 को एक बच्ची अनाया पुत्री साहिल उम्र-5 वर्ष जो अपने परिजनों से बिछड गयी थी जिसे राहगीर द्वारा कोतवाली ज्वालापुर पर लाया गया। उक्त बच्ची द्वारा केवल अपना व अपने पिता का नाम बताया जा रहा था। बच्ची के परिजनो की तलाश हेतु थाना हाजा से महिला हेल्प डेस्क कर्म0गण द्वारा सोशल मिडिया व अन्य माध्यमों से बच्ची की फोटो भेजी गयी। जिसके फलस्वरुप बच्ची के परिजनों के बारे में पता चला तो बच्ची के परिजन तत्काल कोतवाली ज्वालापुर पर आये। जिनके द्वारा बताया गया कि हम लोग शेखपुरी थाना गंगनहर रुडकी हरिद्वार के रहने वाले है । हम लोग अपनी रिश्तेदारी में ज्वालापुर पर आये थे और हमारी बच्ची खेलते – खेलते गुम हो गयी थी । हम अपनी बेटी की काफी समय से बाजार में तलाश कर रहे थे। ज्वालापुर पुलिस द्वारा सोशल मिडिया का सही इस्तेमाल करते हुए बच्ची को चंद घण्टों में ही परिजनों से मिलवाया गया। बच्ची के परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस का तहदिल से धन्यवाद अदा किया गया।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button