
रूड़की
दिनांक 27.11.2025 को कोतवाली रुड़की पुलिस गश्त के दौरान बन्धा रोड, रूड़की पहुँची तो एक व्यक्ति को आमजन के साथ विवाद करते एवं आमदा-फसाद की स्थिति उत्पन्न करते हुए पाया गया।
जाँच में ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म YouTube एवं Facebook पर अश्लील एवं आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए गए थे, जिससे क्षेत्र में रोष उत्पन्न हो गया था।

पुलिस द्वारा मौके पर उक्त व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया, परंतु वह उग्र होकर शांति व्यवस्था भंग करने लगा।
जिस पर कानूनी कार्रवाई करते धारा 170 BNSS में हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नाम पता आरोपी
आजम, पुत्र अमीर अहमद निवासी उमर बिन खताब मस्जिद के पास, भारत नगर, रूड़की
थाना – कोतवाली रूड़की, जनपद हरिद्वार
उम्र – 24 वर्ष




