
बहादराबाद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध शस्त्रों का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बहादराबाद पुलिस द्वारा प्रभावी चेकिंग एवं गश्त की जा रही है।
इसी क्रम में, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुराना पथरी पावर हाउस, बहादराबाद क्षेत्र में संगीन वारदात को अंजाम देने की नीयत से संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्ति सुनील उर्फ काकी पुत्र रणवीर सिंह, निवासी बहादराबाद, को बीती रात्रि अवैध चाकू के साथ दबोचा।

आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नाम पता व्यक्ति
सुनील उर्फ काकी पुत्र रणवीर सिंह निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार




