
विकासनगर
हरबर्टपुर में नेशनल हाईवे के किनारे आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई… लोक निर्माण विभाग की टीम ने बुलडोजर के जरिए दुकानों के बाहर सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को उखाड़ कर फेंक दिया… इस दौरान व्यापार मंडल और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर दुकानों के बाहर निकले टीन शेड और अन्य अतिक्रमण को हटाने के लिए 3 दिन का समय मांगने पर आम सहमति बनाते हुए व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया गया है।

कार्यवाही के दौरान नगर पालिका हरबर्टपुर की अध्यक्षता नीरू देवी और कांग्रेस नेता नीरज रोहिल्ला के बीच जमकर बवाल हो गया।
इस बवाल में गाली गलौज और हाथापाई भी होती दिखाई दी … कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच दोनों और से जमकर विवाद हुआ… इस विवाद की वजह कार्यवाही के दौरान पक्षपात को बताया जा रहा है।




