Homeहरिद्वार

उपलों के ढेर में भयंकर लगी आग पर त्वरित कार्यवाही से समय रहते आग पर पाया काबू

रुड़की हरिद्वार

दिनांक 27 नवंबर 2023 को अर्धरात्रि 2:45 पर कंट्रोल रूम रुड़की द्वारा बताया गया कि ग्राम बेलड़ी थाना सिविल लाइन हरिद्वार रोड पर उपलों के ढेर में भयंकर आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

 

मुख्य मार्ग सोनाली ब्रिज पर बड़े वाहनों के लिए रास्ता बंद होने के कारण फायर टीम नगला इमरती कोर कॉलेज होते हुए घटनास्थल पहुंची और होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया।

 

आग को कंट्रोल में किया गया मोटर फायर इंजन में पानी खत्म होने पर पतंजलि के पास निकट सरोवर होटल के फायर हाइड्रेंट से पानी भरकर पुनः पंपिंग कर उक्त आग को पाचे आदि से उलट पलट कर पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग से दो ढेर उपलो के जल गए, अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। उपलों के स्वामी श्री पवन पुत्र श्री बाबूराम निवासी ग्राम बेल्डी थाना सिविल लाइन स्वयं परिजनों के साथ मौके पर मौजूद थे जहां चेतक कर्मियों द्वारा व्यवस्था बनाने में सहयोग किया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button