
देहरादून
एंकर – देहरादून के सर्वे चौक स्थित आई आर डी टी ऑडिटोरियम में आज “मेरी योजना पुस्तक पर विचार गोष्ठी एवं माय स्कीम (My Scheme) उत्तराखंड पोर्टल का विमोचन मुख्यमंत्री धामी द्वारा किया गया___जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि “मेरी योजना पुस्तक” के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को आसानी से जानकारियां प्राप्त हो सकेगी____साथ ही वेब पोर्टल (My Scheme) के द्वारा डिजिटल रूप में भी योजनाओं की जानकारियां प्राप्त हो पायेगी व अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारने में भी इसकी भूमिका रहेगी।





