Homeदेहरादून

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी।

देहरादून

विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर आज देहरादून के हिमालयन संस्कृति केंद्र, नींबूवालागढ़ी कैंट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के संरक्षण और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य हो रहे हैं। सरकार शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने, कौशल विकास और प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार सृजन तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम योजना सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अल्पसंख्यक समाज को लाभ मिल रहा है। राज्य में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों का विस्तार किया जा रहा है। “विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम योजना सहित कई योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के उत्थान और आत्मनिर्भरता को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button