
देहरादून
देहरादून में एक निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही करने आरोप लगाया ह। परिजनों का कहना है कि युवक का पथरी का ऑपरेशन होना था, लेकिन डॉ. केके टम्टा ने ऑपरेशन में लापरवाही दिखाई जिसके चलते युवक की मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कोरोनेशन ले जाया गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल को सील करने और डॉ. को कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग भी की है। साथ ही सरकार से भी गुजारिश की है कि मृतक युवक की गर्भवती पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।





