क्राइमहरिद्वार

रानीपुर पुलिस ने नाबालिग बालिका का अपह्रण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

रानीपुर

दिनांक 04.11.2025 को कोतवाली रानीपुर पर वादी निवासी तिरूपति कालोनी सलेमपुर महदूद रानीपुर हरिद्वार द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री उम्र 15 वर्ष को प्रतिवादी अनिल पुत्र चिरंजीलाल नि0 किरायेदार सौरभ चौहान का मकान सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा बहलाफुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी, जिस पर तत्काल थाने पर मु0अ0सं0 446/25 धारा 137(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।”

                    ““जिसपर रानीपुर पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी एवं आरोपी की तलाश हेतु सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन किया गया, कल दिनांक 19.12.2025 को नामजद आरोपी अनिल उपरोक्त को उसके परिजन मय नाबालिग अपह्रता के थाने लेकर आये, जिस पर पुलिस ने आरोपी *अनिल पुत्र चिरौंजी लाल निवासी ग्राम कटरा कैरान मौहल्ला थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0 हाल पता ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष* से पूछताछ की तो उसके द्वारा बताया कि वह वादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री को दिनांक 03.11.2025 को शादी करने की नियत से बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली ले गया था । रानीपुर पुलिस द्वारा पीडिता को संरक्षण में लेकर आरोपी अनिल उपरोक्त को मुकदमा उपरोक्त मे धारा 137(2),87 BNS में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी को आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।”

गिरफ्तार आरोपी-

1- अनिल पुत्र चिरौंजी लाल निवासी ग्राम कटरा कैरान मौहल्ला थाना कटरा जिला शाहजहाँपुर उ0प्र0 हाल पता ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button