रुड़की हरिद्वार
वादी श्री शशिकांत पुत्र रोहतास वर्मा लाल कुर्ती रुड़की ने कोतवाली रुड़की पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा कैंट लाल कुर्ती में दिनांक 25/11/23 की रात्रि को बैंक की दीवार तोड़कर बैंक कैश सेफ व लोकर में तोड़फोड़ कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया इसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु कोतवाली प्रभारी रुड़की के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सौरव पुत्र नाथन को दिनांक 28 11 23 की रात्रि को गौतम फार्म हाउस ढंडेरा से धर दबोचा।
अभियुक्त से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि उसने व उसके एक साथी मंटू उर्फ पति पुत्र रमेश निवासी ढंडेरा के साथ मिलकर रुड़की क्षेत्र में पूर्व में भी एक आंगनबाड़ी केंद्र मोहम्मदपुर मोहनपुरा से समान चोरी किए गए थे इसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया है।
उक्त अभियुक्त की निशान देही पर अभियुक्त द्वारा आंगनबाड़ी से चोरी किया गया सामान एक सिलेंडर एवं एक कड़ाई लोहा, एक तवा लोहा, दो फ्राईबान, दो गिलास दो थाली बरामद की गई। अभियुक्त मोंटू उर्फ पत्ती पुत्र रमेश फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।




