Homeहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने 04 माह पूर्व उर्स मेले से बिछड़े 9 वर्षीय बालक को मुम्बई से किया सकुशल बरामद।

4 महीने बाद पिता की आँखों में आए खुशी के आँसू, किया हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद।

पिरान कलियर हरिद्वार

दिनांक 17.08.2025 को वादी मुकदमा मौहम्मद नूर पुत्र आलम गीर निवासी मकबरा अब्बु थाना केसर गंज मेरठ उ0प्र0 अपने परिजनों व अपने नाबालिक पुत्र उम्र 9 वर्ष को साथ लेकर उर्स मेले के दौरान जियारत करने हेतु दरगाह कलियर शरीफ आया था जिसके द्वारा थाना स्थानीय पर आकर अवगत कराया कि साबिर पाक दरगाह कलियर से उसका बेटे फैजान अचानक से लापता हो गया है।

प्रकरण नाबालिग से जुड़ा होने पर कलियर पुलिस द्वारा मामले को गम्भीरता से लेकर मु0अ0सं0 239/2025 धारा 137(2) BNS बनाम अज्ञात के दर्ज किया गया।

घटना गम्भीर व बालक के पास मोबाईल ना होने के कारण कलियर पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर सीसीटीवी कैमरा फुटेज फोटो पाम्पलेट, DCRB, SCRB, दूरर्शन, अनाथालय, सेल्टर हाऊस सोशल मीडिया, वॉटसएप्प आदि आधुनिक तंत्र के आधार पर बालक की बरामदगी को लेकर कोई रास्ता नही छोडा किन्तु नही मिला।

जब बालक के परिजन भी बालक के मिलने की आस छोड चुके थे वहाँ हरिद्वार पुलिस ने हार ना मानकर बालक की खोजबीन जारी रखी।

नाबालिग की तलाश में हरिद्वार पुलिस देश के कोने कोने से तलाशती हुई अंत में मायानगरी मुम्बई पहुचीं जहां बालक का सुराग निकालते हुये बी0जे0 होम फोर चिल्ड्रन माटुंगा मुम्बई पंहुच कर बालक की शिनाख्त करते हुये संरक्षण मे लिया गया।

बालक से पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि मेले वह दरगाह के बाहर चप्पल खोने व अपने पापा की डांट के डर से रेलवे स्टेशन पंहुचा जंहा ट्रेन मे चढ कर सीधा मुम्बई पंहुचा पुछताछ से बालक ने अपने साथ किसी प्रकार की घटना का होना नही बताया।

जिसपर बालक के मिलने की खबर मिलते हुए बालक के पिता रोते विलख्ते थाना पिरान कलियर पहुंचे उक्त बालक को परिजनो की सुपुर्दगी मे देकर रूखसत किया गया। जाते जाते परिजनो के आंखो मे खुशी के आंशु छलक उठे जिन्होने हरिद्वार पुलिस के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया गया ।

 

 

 

Related Articles

Back to top button