
लालकुआ
रिपोर्टर -मजहिर खान
, लालकुआँ कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर जोरदार प्रदर्शन किया है। काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन चोराहे पर भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम एंव प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान राज्य सरकार और दुष्यंत गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
बताते चले कि नगर काग्रेंस अध्यक्ष भुवन पाडे के नेतृत्व में काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन चोराहे पर भाजपा सरकार एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम एंव प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

इस मौके काग्रेंस वक्ताओं ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में दुष्यंत गौतम का नाम सामने आना गंभीर विषय है।उन्होंने आरोप लगाया कि यह सत्ता के संरक्षण में अपराधियों को बचाने की कोशिश है और न्याय व्यवस्था पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी शुरू से ही इस अपराध में शामिल भाजपा के प्रभावशाली लोगों को बचाने का काम करती आई है।उन्होंने दुष्यंत गौतम की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।इसके साथ ही उन्होंने पूरे मामले की स्वतंत्र निष्पक्ष सीबीआई जांच कराने,तथा हत्याकांड से जुड़े सभी प्रभावशाली लोगों को कानून के दायरे में लाने और अब तक ऐसे नामों को छिपाने का कारण स्पष्ट करने की भी मांग की है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए काग्रेंस पार्टी हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि दोषियों को बचाने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा और उत्तराखंड की जनता की आवाज बनकर कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के इस्तीफे की भी मांग की है।
इधर पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से नगर काग्रेंस अध्यक्ष भुवन पाडे, युवा नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल, पुष्कर दानू, हेमन्त पाडे, कमल दानू, मोहन कुडा़ई, रविशंकर तिवारी, कमलेश यादव, प्रदीप पर्थाल ,सहिद अहमद, गोविन्द दानू सहित दर्जनों काग्रेंस कार्यकर्ता मौजूद थे।




