Homeनैनीताल

नशे के खिलाफ जंग में हल्दूचौड़ चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल मनीष कुमार की बड़ी कामयाबी, कप्तान ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। 

नैनीताल

हल्दूचौड़ कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए हल्दूचौड़ पुलिस चौकी में तैनात कॉन्स्टेबल मनीष कुमार ने क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर अहम सफलता हासिल की है। हाल के दिनों में 470 नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद कर नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में उनकी भूमिका को अत्यंत सराहनीय माना गया है।

कॉन्स्टेबल मनीष कुमार की इस उत्कृष्ट कार्यवाही से न केवल नशा तस्करों में हड़कंप मचा, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी मजबूत हुआ है। उनके इस समर्पित प्रयास की हर स्तर पर भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी सक्रिय और साहसिक पुलिस कार्रवाई समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।

उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कप्तान द्वारा कॉन्स्टेबल मनीष कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के प्रभावी प्रयास जारी रहेंगे और नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती मिलेगी।

Related Articles

Back to top button