
देहरादून
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर थानो स्थित लेखक गांव में अटल व्याख्यान माला-2025 के द्वितीय संस्करण का आयोजन किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम ने शामिल हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अजातशत्रु थे। वे एक कुशल प्रशासक, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदृष्टा नेता थे, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण को नई दिशा प्रदान की। उनका संपूर्ण जीवन सुशासन, संवेदनशीलता एवं सर्वसमावेशी विकास के प्रति समर्पित रहा। उन्होंने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाकर लोकहित को सर्वोपरि रखा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाजपेयी जी के विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए पीएम मोदी देश को नित नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे है,इसके अलावा अटल जी से प्रेरित होकर राज्य सरकार भी पारदर्शी प्रशासन, त्वरित निर्णय एवं जनहितकारी नीतियों के माध्यम से राज्य को अग्रणी भूमिका में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अटल व्याख्यान माला के द्वितीय संस्करण को लेकर बताया कि लेखक गाव में अटल व्याख्यान माला की शुरुआत 25 दिसंबर 2024 को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हुई थी। अटल व्याख्यान माला-2025 का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व, कृतित्व और राष्ट्रदृष्टि को समकालीन संदर्भों में प्रस्तुत करना है। ताकि युवा पीढ़ी उनके विचारों से जुड़ सके। यह आयोजन उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक वैचारिक चेतना को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। इस आयोजन में देश भर से लेखक इतिहासकार साहित्यकार सम्मिलित हुए है।




