Homeहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया पर्दाफाश, 02 हत्यारोपी किए गिरफ्तार।

गोलीकांड की घटना व बैंक लूट का प्लान लीक आउट होने के डर से साकिब को भी उतारा मौत के घाट ,केस वर्कआउट पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया ₹2500 का ईनाम।

मंगलौर हरिद्वार

लापता युवक साकिब का शव जंगल में मिलने पर मृतक के भाई मौहम्मद आलम निवासी लण्ढौरा मंगलौर की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर नामजद अभियुक्त उज्जवल व आदेश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न टीमों का गठन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस एंव आवश्यक संसाधनों की सहायता से आज दिनांक 14.12.2023 को आसफ नगर से दोनों नामजद अभियुक्तों को दबोचने में सफलता हासिल की गई। टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचे इत्यादि बरामद किए गए।

अभियुक्तगण बेहद शातिर किस्म के अपराधी है जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। अभियुक्तों से पूछताछ करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

अभियुक्त उज्जवल व आदेश वर्तमान समय में नगला इमरती में किराये के मकान में रहते थे।अभियुक्तो द्वारा मृतक साकिब के साथ मिलकर रुडकी सिविल लाईन स्थित एसबीआई बैक को लूटने की योजना बनाई थी। दिनांक 25-11-23 को बिझौली बाईपास पर नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में रखें गन्ने से साइड लगाकर अभियुक्तों द्वारा नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी। उक्त संबंध में मृतक नेत्रपाल के पुत्र द्वारा अंतर्गत धारा 302 आईपीसी में दिनांक 26.11.23 को अभियोग पंजीकृत कराया था।

हत्या की जानकारी होने पर बैंक लूटने में साथ देने से इंकार करने पर के कारण अभियुक्त उज्जवल व आदेश ने शाकिब की हत्या की। उन्हे डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोली की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को ना बता दे।

पूछताछ में पता चला कि उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में बच्चा जेल में निरुद्ध थे जहां उन दोनों की मुलाकात कोतवाली मंगलौर से बलात्कार के मामले में आरोपी साकिब से हुई। जमानत पर छूटने पर तीनों ने सिविल लाईन रुड़की स्थित एस0बी0आई बैंक को लूट करने कि योजना बनायी।

 

Related Articles

Back to top button