एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

आज भी समस्याओं से जूझ रहा किसान ।

अन्नदाता से किसी को नही सरोकार ,जनप्रतिनिधि भी नही ले रहे सुध ।

लक्सर हरिद्वार (संवाददाता प्रवीण सैनी)

लक्सर के रामपुर रायघाटी सहित आधा दर्जन गांव अपनी जान जोखिम में डालकर नील धारा गंगा के दूसरी ओर खेती करने के लिये मजबूर हैं लक्सर तहसील की हजारों बीघा जमीन नील धारा गंगा के दूसरी ओर है जिसमें किसान खेती करके अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं लेकिन नीलधारा गंगा पर पुल न होने के कारण किसानों को अपार जलधारा के बीच के होकर अपनी जान जोखिम में डालकर निलधारा गंगा को पार करना पड़ता है किसानों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने इस पुल को बनवाने के कई बार वादे किये लेकिन आज तक पूरा नही किया गया इन लोगों ने कई बार इसकी मांग उठाई लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नही हो पाया आज किसान मजबूर है और अपने वाहनों व अपने परिवार के साथ लकड़ी से बनी नाव के सहारे नीलधारा गंगा को पार कर रहा है । कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है ।मजबूर किसान के सामने समस्याएं अपार है समाधान कोई नही अगर जनप्रतिनिधियों की बात करें बीजेपी से10 वर्षो तक लगातार विधायक रहे संजय गुप्ता ने इन किसानों से पुल बनवाने का वायदा किया था लेकिन पूरा नही किया वर्तमान विधायक मोहमंद शहजाद बीएसपी ने भी इन किसानों से पुल बनवाने का वादा किया था जो अभी तक पूरा नही किया गया है और किसान समस्याओं से जूझ रहा है नीलधारा गंगा किसी भी समय रौद्र रूप ले लेती है कई बार हादसे भी हुए किसानों की जान भी गई कई बार सरकारी तंत्र ने नीलधारा गंगा की धाराओ में फंसे किसानों को बाहर भी निकाला लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नही हो सका।

 

 

Related Articles

Back to top button