ज्वालापुर
कोतवाली ज्वालापुर परिसर पर आज दिनांक 20.1.24 को सीओ ज्वालापुर शांतनु पराशर की अध्यक्षता व कोतवाली ज्वालापुर के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दिनांक 22.01.2024 को श्री राम मंदिर विग्रह स्थापना दिवस को लेकर कोतवाली क्षेत्र के समस्त मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम धर्म गुरुओं की गोष्टी ली गई।
उक्त गोष्ठी में समस्त धर्म गुरुओं व मस्जिदों के इमाम से उक्त दिनांक को शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु हिदायत की गई तथा नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव पर भी चर्चा की गई। गोष्ठी में मौजूद समस्त व्यक्तियों द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।




