लखनऊ

बाराबंकी में भगवान चित्रगुप्त भगवान की प्रतिमा की स्थापना की गई।भव्य आयोजन के बीच मंत्रोच्चार के साथ विधिवत अनुष्ठान संपन्न हुआ। अपने 12 पुत्रों के साथ भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा शहर के बीचो-बीच चक्र तीर्थ व्यास पीठ स्थान पर चित्रकूट धाम में स्थापित की गई है।स्थापना से पहले पूरे नगर में भगवान की प्रतिमा की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों के साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। मंदिर की स्थापना शहर के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव द्वारा करायी गई। मंदिर के संस्थापक संजीत बहादुर ने बताया की मंदिर की स्थापना में शहर के लोगों का सहयोग लिया गया है और प्रत्येक वर्ष मंदिर का भव्य स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था। मंदिर स्थापना के अवसर पर सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने भी शिरकत की। इस अवसर पर आसपास के शहरों से भी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लखनऊ से नागेंद्र श्रीवास्तव, संजीव कुमार सक्सेना, बलदाऊ जी श्रीवास्तव, वर्मा ,मनोज श्रीवास्तव,सुशांत राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।





