कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 28/01/2024
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/सट्टा खाई बड़ी/जुआ खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमों का गठन किया गया गठित टीमो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए बताया थाना क्षेत्रांतर्गत शराब स्मैक चरस गांजा पीने/बेचने/जुआ/सट्टा खाई बड़ी करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बताया गया।उक्त के क्रम में मुखवीर की सूचना पर दिनांक 27.01.2024 को सट्टे की खाईबाडी करते हुए 01अभियुक्त शाहनवाज पुत्र शहित सिंह निवासी मौ0झाडान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार को कुरेशियान मस्जिद ज्वालापुर के पास से सट्टा पर्ची,पैन,डायरी नगद 1080/रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 81/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम वनाम शाहनवाज पंजीकृत किया गया है।
अभि0 को बाद आवश्यक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-शाहनवाज पुत्र शहीत निवासी मोहल्ला झाडान कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
बरामदगी का विवरण –
1-सट्टा पर्ची,पैन, डायरी व नकद 1080/₹




