धूम धड़ाके से हुआ उत्तर प्रदेश महोत्सव का समापन।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां।

लखनऊ।जानकीपुरम विस्तार में चल रहे उत्तर प्रदेश महोत्सव का समापन आज गणमान्य अतिथियों के बीच जो शोर से हुआ । महोत्सव में हुए सम्मान समारोह में कई विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं कवियों ने कवि सम्मेलन में श्रोताओं को अपनी कविताओं से मंत्र मुग्ध कर दिया। महोत्सव के आयोजक डॉक्टर अमित सक्सेना ने बताया की विगत वर्षों में आशियाना में लगाए जा रहे इस महोत्सव को पहली बार जानकीपुरम विस्तार में आयोजित किया गया और इस प्रयास को स्थानीय जनता ने सराहा है। उन्होंने बताया कि भविष्य में महोत्सव को और अधिक मनोरंजक और लाभकारी बनाया जायेगा। महोत्सव में संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रमों ने दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया।विभिन्न सांस्कृतिक समूहों ने अपने विभिन्न विधाओं में नृत्य व गीतों से कार्यक्रम को विविधता प्रदान करी। महोत्सव के अंतिम दिवस पर मिली छूट के मध्य नजर खरीदारों ने महोत्सव के विभिन्न स्टालों से जमकर खरीदारी करी । बच्चों ने अपने मनपसंद व्यंजन और झूलों का लुत्फ उठाया।महोत्सव में शरीक उत्तर प्रदेश गौ रक्षा वाहिनी के महामंत्री और अखिल भारतीय कास्ट महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एडवोकेट पवन सक्सेना ने प्रतिभागियों को सम्मान पत्र से विभूषित किया । पूर्व महापौर सुरेश अवस्थी ने अधिवक्ता सम्मान समारोह में अधिवक्ताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। समापन समारोह में विशेष तौर से संजीव सक्सेना, आशीष सक्सेना (पूर्व प्रत्याशी कैंट विधानसभा),शैलेंद्र मोहन,अर्चना सक्सेना(संस्थापक – स्नेहधारा वृद्धाश्रम)आदि उपस्थित रहे।
9




