Homeहरिद्वार

परमीशन की आड़ में हो रहे निरंतर थाना पथरी क्षेत्र में खनन से भरे हुए ओवरलोड डंपर पर क्यों चुप है प्रशासन। देवेंद्र प्रजापति राज्य प्रमुख शिव सेना।

हरिद्वार

,खबर हरिद्वार से है जहां आपको बताते चले की राज्य प्रमुख शिव सेना देवेन्द्र प्रजापति ने कहा कि इस समय पर संपूर्ण उत्तराखंड अवैद्य खनन माफियायों के टारगेट में है,, खनन को लेकर प्रत्येक जिले के आला अधिकारी मौन हैं,, जब आल्हा अधिकारी को सूचना दिया जाता है कि थाना पथरी क्षेत्र के डाडी चौक के पास ओवरलोड डंपर सड़क पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें कि हरिद्वार हरिद्वार के आल्हा अधिकारी को सूचना देने के बाद भी ओवरलोड डंपर पर नहीं किया जाता है कोई कार्रवाई अवैद्य खनन के लिए चर्चा का केंद्र बिंदु साबित हो रहा है,, मां गंगा की सहायक नदियों से अनवरत रुप से जारी अवैद्य खनन सिर्फ हरिद्वार ही नहीं वल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए प्राकृतिक आपदाओं का संकेत दे रहा है,, प्रजापति ने कहा कि थाना पथरी क्षेत्र में डाडी चौक के पास परमीशन की आड़ में तमाम नियम कानूनों को ताक में रख कर अवैध खनन किया जा रहा है,, जिसमे कि हरिद्वार जिला प्रशासन एवम संबंधित विभाग की मिली भगत स्पष्ट रूप से झलक रही है,,, उन्होने कहा कि यह खेल जनता देख रही है क्यों की कार्यवाही ना होना उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण सोचनीय विषय है,,, शिव सेना के हरिद्वार जिला अध्यक्ष लखन सिंह ने कहा कि इस अवैद्य खनन से जिन्हे लाभ प्राप्त हो रहा है सब कुछ सभी के सामने है,, और परिणाम भी सामने होंगे क्यो कि निरंतर हो रहे प्रकृति के दोहन के परिणाम कभी भी मानव जाति के हित में नहीं हो सकते,,।

Related Articles

Back to top button