भगवान चित्रगुप्त के नाम पर हुआ उपरिगामी सेतु ,कायस्थ समाज ने रक्षा मंत्री का किया अभिनंदन।
लखनऊ।
लखनऊ में कुकरैल -खुर्रमनगर उपरिगमी सेतु का नाम भगवान चित्रगुप्त महाराज जी के नाम पर कर दिया गया। लखनऊ के सांसद एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री की संस्तुति पर सरकार द्वारा सेतु का नाम भगवान चित्रगुप्त के नाम पर किया गया है। अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में एक बड़े आयोजन के दौरान इस बाबत घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की।अपने पूर्वज भगवान चित्रगुप्त जी के नाम पर उपरिगामी सेतु का नामकरण करने पर कायस्थ समाज ने इस कार्य हेतु लखनऊ के सांसद एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार प्रकट किया। कायस्थ समाज के प्रतिनिधियों ने अपने नेता को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार प्रकट किया। कायस्थ समाज के वयोवृद्ध प्रतिनिधि हृदय नारायण श्रीवास्तव ने इसे दूरगामी बताया। अति वरिष्ठ प्रतिनिधि बलदाऊ जी श्रीवास्तव ने कहा की ऐसा कर सरकार ने प्राणिमात्र को तारने का काम किया है। रक्षा मंत्री ने इसे ईश्वरीय प्रेरणा बताया उन्होंने कहा की वह सदैव ही कायस्थ समाज की बौद्धिकता ,ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से प्रभावित रहे हैं । उन्होंने कहा की लखनऊ के उत्तरोत्तर विकास के लिए वह हरसंभव प्रयास करते रहेंगे।कार्यक्रम का संचालन अभिषेक खरे ने किया।कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव संजीव सक्सेना ,अमित सक्सेना ,संजीव वर्मा ,अजय श्रीवास्तव ओ पी श्रीवास्तव आदि समाज के लोगों ने शिरकत की । कार्यक्रम का आयोजन अमित श्रीवास्तव और अनुराग श्रीवास्तव ने किया।




