क्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस की बडी कार्यवाही 07 जुआरियों को ताश के पत्ते व नगदी ₹5150/-सहित धर दबोचा।

रूडकी हरिद्वार  14-03-2024

जनपद में अवैध कार्यों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनाँक 14.03.2024 को रूडकी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि बस स्टैण्ड से एस0डी0एम0 चौक की ओर कुछ लोग जुआ खेल रहे है ।उक्त सूचना पर रूडकी पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर जुआ खेलने वालों की घेराबन्दी कर मौके से पकड लिया मौके से नगदी ₹5150/- व ताश की गड्डी बरामद हुई आरोपियों के खिलाफ ज्वालापुर पर 13 जुआ अधिनियम दर्ज किया गया है ।

नाम पता आरोपी

1. जमशेद पुत्र मुस्तकीम निवासी रामपुर चुंगी थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

2. अवध किशोर पुत्र चितांमठि निवासी मोहल्ला सर्वज्ञान थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार।

3. ओमप्रकाश पुत्र जगजीवन लाल निवासी S.D.M चौक रूड़की जनपद हरिद्वार।

4. वसीम पुत्र अनिश मास्टर निवासी रामपुर चुंगी थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

5. शाहिद पुत्र अलीशेर निवासी बेड़पुर थाना कलियर जनपद हरिद्वार ।

6. आरिफ पुत्र रईस निवासी रामपुर चुंगी थाना गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।

7. जुबैर पुत्र रमजानी निवासी चुड़ीयाला मोहनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।

बरामदी

कुल ₹5150/- व 52 पत्ते ताश

 

 

 

Related Articles

Back to top button