संन्यासी कभी भूतपूर्व संन्यासी नहीं होता – भिखारी प्रजापति ।
लखनऊ। विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने कहा कि , राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री सहित सभी पदाधिकारी भूतपूर्व हो जाते हैं लेकिन संन्यासी कभी भूतपूर्व सन्यासी नहीं होता। वे विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि , हम संन्यासी योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आशीर्वाद से कार्य करते हैं। इसलिए हम सबका दायित्व है कि , हमारा जीवन चरित्र बेदाग रहे. भगवा कपड़ा पहन कर या भगवा गमछा डालकर अच्छा व्यवहार करना चाहिए़., जिससे भगवा की मर्यादा और गरिमा बनी रहे। ऐसा कोई वचन या कर्म न करें , जिससे भगवा के बारे में कोई खराब भावना पैदा हो या किसी को खराब टिप्पणी करने का अवसर मिले।
प्रजापति ने कहा कि , विश्व हिन्दू महासंघ के प्रकोष्ठों के प्रांतीय अध्यक्षों को ही अपने प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का अधिकार है। उन्होंने प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों से कहा कि , वे विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष के सम्पर्क में रहें, उनसे संवाद करें . प्रजापति ने कहा कि कोई भी प्रकोष्ठ कोई कार्यक्रम आयोजित करें, उसमें विश्व हिन्दू महासंघ तथा सभी प्रकोष्ठ बढ़ चढ़ कर सहयोग और सहभागिता सुनिश्चित करें , ताकि विश्व हिन्दू महासंघ परिवार की एकजुटता बनी रहे.।




