क्राइमहरिद्वार

गौवंशीय पशुओं का वध कर गौमांस विक्रय करने वाले 03आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

पिरान कलियर  07.05.2024

दिनांक 07.05.24 को कलियर पुलिस टीम को ग्राम दरियापुर दयालपुर में समून के घर पर गौकशी की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंचे मौके से समून के घर से 150 कि0 ग्राम गौमांस व उपकरण के साथ 03 आरोपी समून शादाब, शाहरुख को पकड़ा गया।

दो आरोपी 1.रिजवान पुत्र यामीन,2. मोहसिन पुत्र यामीन,निवासी ग्राम दरियापुर दलालपुर थाना पिरान कलियर मौके से फरार हो गए आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम व आर्म्स एक्ट बनाम सामून पंजीकृत किया गया। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

नाम पता आरोपी

1.समून पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम दरियापुर दयालपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।

2. शाहरुख पुत्र इनाम निवासी ग्राम शेखपुरा कदीम थाना को0 देहात जनपद सहारनपुर।

3. शादाब पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम दरियापुर दयालपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार।

बरामदगी-

1-150 किलो गौमांस

2- गौकशी के उपकरण

6.दो मोटरसाइकिल

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button