क्राइमहरिद्वार

हरिद्वार पुलिस ने संगठित गैंग गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार।

बहादराबाद हरिद्वार 18.05.24

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार मे वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है,

उक्त आदेश के अनुपालन थाना बहादराबाद हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 260/24 धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे अभि0गण की धर पकड हेतु थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण मे टीम गठन किया गया ।

उक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए दिनांक- 18.05.2024 को उपरोक्त अभियोग मे वांछित अभि0 रवि कुमार पुत्र जयपाल सिंह नि0 बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद हरिद्वार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है ।

उक्त गैंग का एक अन्य सदस्य विशाल धीमान पुत्र अनिल धीमान नि0 बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद हरिद्वार जो उक्त गैंग का लीडर है तथा पूर्व से जिला कारागार रोशनाबाद हरिद्वार मे निरुद्ध है ।

उक्त गैंग लीडर व सदस्यों द्वारा जनपद हरिद्वार व जनपद देहरादून मे वाहन चोरी/नकबजनी जैसे गम्भीर अपराध के अभियोग पंजीकृत है ।

गिरफ्तार अभियुक्त

रवि कुमार पुत्र जयपाल सिंह नि0 बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद हरिद्वार

पुलिस टीम

1- उ0नि0 जगमोहन सिंह, थाना बहादराबाद हरिद्वार

2- कानि. 747 विरेन्द्र चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार

3- कानि0 1099 मुकेश नेगी, थाना बहादराबाद हरिद्वार

 

आपराधिक इतिहास रवि कुमार पुत्र जयपाल उपरोक्त

1- मु0अ0सं0- 522/23 धारा- 379,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार

2- मु0अ0सं0- 523/23 धारा- 379,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार

3- मु0अ0सं0- 527/23 धारा- 379,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार

4- मु0अ0सं0- 528/23 धारा- 379,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार

5- मु0अ0सं0- 530/23 धारा- 379,411,34 भादवि, थाना बहादराबाद हरिद्वार

Related Articles

Back to top button