एक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा गूघाल मंदिर के जलेसर भवन में किशोरी विकास केंद्र का शुभारंभ।

हरिद्वार ( राजेश वर्मा )

विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग द्वारा गूघाल मंदिर के जलेसर भवन में किशोरी विकास केंद्र का शुभारंभ प्रांत सेवा प्रमुख माननीय अनिल भारतीय जी के द्वारा किया गया इस अवसर पर मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रजालान किया गया और दीप मंत्र सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया किशोरियों के द्वारा स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय अजय वैष्णव जी व वरिष्ठ समाज सेविका डॉ कविता चौधरी जी उपस्थिति रही प्रांत सेवा प्रमुख अनिल भारतीय जी ने किशोरी विकास केंद्र के महत्व को समझाते हुए भारतवर्ष के विकास में किशोरियों के योगदान के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए किशोरियों को प्रबोधन देते हुए बताया किशोरियों से संस्कृतिक भारत की रक्षा हो सकती है अपने संस्कृति को बचाने का काम किशोरियों के हाथ में है भारत माता पर जब-जब आंच आई है तब तक किशोरियों ने आगे बढ़कर के रानी लक्ष्मीबाई रानी चिन्नम्मा गार्गी आपला मां दुर्गा लक्ष्मी माता सरस्वती माता से प्रेरणा लेकर भारत के सांस्कृतिक अस्तित्व की रक्षा की है किशोरी विकास हेतु योग प्राणायाम के साथ-साथ संस्कृत मान बिंदुओं की रक्षा के लिए प्रेरित किया उन्होंने बताया अच्छे किशोरी विकास केंद्र चलाने के विषय में समय का पालन अनुशासन बहुत आवश्यक है मुख्य अतिथि अजय वैष्णो जी ने जीत के स्वर बताएं मुख्य अतिथि मंजू बालियान जी ने सरगम समझाया संगीत शिक्षक सुनील जी ने बच्चों को संगीत के महत्व के विषय में बताया वरिष्ठ कार्यकर्ता सौरभ सक्सेना जी ने भी किशोरियों का मार्गदर्शन किया किशोरी विकास केंद्र का संचालन श्रीमती छाया संस्कारशाला शिक्षिका भैरव मंदिर चौक धीरवाली श्रीमती पिंकी धीमान संस्कारशाला शिक्षिका मंगलम विहार श्रीमती मधु संस्कारशाला शिक्षा ढेरवाली कुमारी किरण संस्कारशाला शिक्षिका मालवीय धाम द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा गार्गी किशोरी विकास केंद्र की प्रेरक श्रीमती मधु जी के नाम की घोषणा की गई गार्गी किशोरी विकास केंद्र शुभारंभ पर समाज के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे वंदे मातरम भारत माता की जय घोष के साथ गार्गी किशोरी विकास केंद्र का शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button