क्राइमहरिद्वार

पुलिस ने 150 kg किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण सहित एक महिला को किया गिरफ्तार।

भगवानपुर- 22/05/2024*

दिनांक- 22/05/2024 को सूचना प्राप्त हुई कि इकराम पुत्र असगर नि0 छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार शावेज पुत्र भोटा व मोहतसिम उर्फ भोटा नि0गण सिकंदरपुर साथ मे मिलकर इकराम के मकान ग्राम छापुर में गौकशी कर मांस को बेच रहे है इस सूचना पर बिना देरी किये प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा ग्राम छापुर इकराम पुत्र असगर नि0 छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार घर के पास पहुंचे तो घर के अन्दर से खट- खट की आवाज आ रही थी जैसे ही पुलिस गण मौके पर पहुंचे तो पुलिस वालों को अपनी ओर आता देख 03 आरोपी मौके से भाग गये तथा मौके से 150 kg किलो गौमांस मय गौकशी उपकरण बरामद हुआ मौके पर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्ता महिला निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को पकड़ा गया।

तीन आरोपी (1) इकराम पुत्र असगर निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (2) शावेज पुत्र भोटा (3) मोहतसिम उर्फ भोटा निवासीगण सिकन्दरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार मौके से फरार हो गये मौके पर गोकशी करने वाले उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना हाजा पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 

नाम पता आरोपी

(1)महिला निवासी ग्राम छापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार ।

बरामदगी

1-02 छुरियां

2-02 लकडी का गुटके

3-01 कुल्हाड़ी

4- 01 इलैक्ट्रानिक तराजु

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button