क्राइमहरिद्वार

नाबालिंग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मंगलौर हरिद्वार  -27-05-24

कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 363 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

मुकदमे से संबंधित अपृह्रता की बरामद व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया जिसके फल स्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26-5-2024 को आरोपी को धर दबोचा। अपह्ता को बरामद किया गया।

अभियोग में पोक्सो अधि0 व अन्य आईपीसी की सम्बन्धित धाराओ की बढोतरी की गई के नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता आरोपी

1- अजीत पुत्र समय सिह निवासी गदरजुड्डा कोत0 मंगलौर हरिद्वार।

 

Related Articles

Back to top button