क्राइमहरिद्वार

युवती का अपहरण एवं गैंगरेप प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने 6 घंटे के भीतर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

सनसनीखेज मामले में हरिद्वार पुलिस ने 6 घंटे के भीतर आरोपियों को दबोचा ,पुलिस को डायल112 के माध्यम से मिली थी महिला के अपहरण की सूचना।

मंगलौर हरिद्वार

दिनांक 30/31 मार्च 2024 की रात्रि में कोतवाली मंगलौर पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला को किन्हीं दो युवकों द्वारा गाड़ी में ले जाकर अपहरण कर लिया गया है 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई। युवती की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर पर मु0अ0सं0 448/24 धारा 362, 376डी व 506 में मुकदमा दर्ज किया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विलांस डेटा एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपी युवकों को घटना के मात्र 06 घंटे के भीतर दबोचने में कामयाबी हासिल की और इस घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में लिया। आरोपितों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए विवेचना जारी है।

बरामदगी-

घटना में प्रयुक्त कार

पकड़े गए आरोपित का विवरण-

1- शादाब पुत्र अल्लाह दिया

2- खुशहाल पुत्र सिकंदर निवासी ग्राम कुमराड़ी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button