क्राइमहरिद्वार

टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी की हाथ की नकली घड़ियां बेचने पर , एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

टाईटन व फास्ट्रेक के नुमाइंदों के साथ सिटी कोतवाली पुलिस ने की थी छापेमारी ,पुलिस कार्यवाही से नामी ब्रांड के कॉपी आइटम बेचने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप।

हरिद्वार

दिनांक 01-06.2024 को गौरव तिवारी निवासी द्वारका दिल्ली द्वारा खुद को टाईटन/फास्ट ट्रैक कम्पनी के अधिकारी/कर्मचारी बताते हुए कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत टाइटन व फास्ट ट्रैक कंपनी की हाथ की नकली घड़ियों को बेचने वाले के विरुद्ध कोतवाली नगर हरिद्वार पर मुकदमा अपराध संख्या 455/24 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट 103 /104 ट्रेडमार्क एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करवाया गया।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने उक्त कंपनी के कर्मचारियों के साथ छापेमारी कर मानसरोवर कांप्लेक्स अपर रोड महावीर वॉच सेंटर के मालिक अमन जैन को उपरोक्त धाराओं में हिरासत में लिया। आरोपी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

बरामदगी-

1- 400 हाथ की नकली घड़ियां (फास्ट ट्रैक)

2- 120 हाथ की नकली घड़ियां (टाइटन)

विवरण आरोपित-

1-अमन जैन पुत्र श्री सुरेंद्र जैन निवासी भी 69 न्यू विष्णु गार्डन कनखल जनपद हरिद्वार

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button