रूडकी हरिद्वार 04.06.2024
दिनाँक 03.06.2024 को रूडकी पुलिस के द्वारा लोगो की मदद से एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार जिसके द्वारा आमिर खान पुत्र शब्बीर निवासी बन्दा रोड रूडकी की गाडी न0 UK15B 0887 के शीशे को तोडकर उसमे रखे दो मोबाइल फोन कीपैड को ले जा रहा था जिसको लोगो के द्वारा देखकर आमिर के द्वारा अपने सहयोगी के साथ पकड लिया था रूडकी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के मोबाइल बरामद हुये है । जिस पर थाना कोतवाली रूडकी पर मु0अ0सं0 358/24 धारा 379/411/427 भादवि पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई l
नाम पता अभियुक्त
शकील उर्फ भूरा पुत्र शब्बीर निवासी बन्दा रोड रूडकी थाना कोतवाली रूडकी उम्र 39 वर्ष
पुलिस टीम
कानि0 772 सुरेश तोमर
हेकानि0 293 संदीप




