मंगलौर
कोतवाली मंगलौर पर मंगलौर निवासी द्वारा स्वयं की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भाग ले जाने के संबंध में अंतर्गत धारा 363, 366 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपृहता की बरामद की हेतु थाने स्तर पर टीम का गठन किया गया जिसके फलस्वरुप अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया अपृहता की बरामदगी के पश्चात धारा 376 आईपीसी व अन्य धाराओ की बढोतरी की गई की अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैl
गिरफ्तार अभियुक्त
टिंकू पुत्र चंद्रपाल निवासी मोहल्ला कडच ज्वालापुर हरिद्वार





