भगवानपुर 15/07/2024
दिनांक 14/07/2024 को थाना भगवानपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खेडी शिकोहपुर मे मोमीन पुत्र छोटिया अपने साथी के साथ अपने घर पर गौकशी कर रहा है इस सूचना पर बिना देरी किये प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर ग्राम खेडी शिकोहपुर मोमीन पुत्र छोटिया के घर के पास पहुचे तो अन्दर से खट -खट की आवाज आ रही थी जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे तो पुलिस वालों को अपनी ओर आता देख एक व्यक्ति सामान छोड़कर भाग गया तथा आरोपी 1.मौहम्मद जावेद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम कालेवाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार मौके से 25 kg गौमांस ,गौकशी उपकरण के साथ पकड़ा गया।

जिनके विरूद्व थाना हाजा पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपी
1- मौहम्मद जावेद पुत्र अय्यूब निवासी ग्राम कालेवाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण
1-25 kg गौमांस
2-05 अदद छुरी
3- 05 कुल्हाड़ी
4-01 चाकू
5-01 इले0 तराजू मय पलटा




